Thursday, 21 October 2021

एच.एम.आई. एस को अच्छे से जानिए...

रेल मंत्रालय ने देश भर के सभी रेलवे अस्पतालों में अस्पताल मैनेजमेंंट सूचना प्रणाली शुरू कर दी है ... बहुत सी जगहों पर अभी तो यह शुरूआती दौर में है, लेकिन जल्द ही इस के सभी माड्यूल्स शुरू होेने वाले हैं...

रेल से जुड़ा कोई भी शख्स है, कर्मचारी हो या रिटायर्ड कर्मचारी, सब के लिए इसे अच्छे से जानना बहुत ज़रूरी है ...यह कोई रॉकेट-साईंस नहीं है...इसके लिए उमीद कार्ड होना ज़रूरी है ...लेकिन अगर उमीद कार्ड के बिना भी अभी दवाई मिल रही है तो भी आने वाले समय में बिना एचआईएमएस पोर्टल पर पंजीकरण के आप को दिक्कत ही होने वाली है...इसलिए इस के बारे में जानिए...

यह ब्लॉग भी आप तक इस के बारे में यही सब सूचना बिल्कुल आसान भाषा में पहुंचाने का एक प्रयास है ताकि आप के मन में अगर कोई संदेह हैं वे दूर हो सकें, आप इस के फायदों से परिचित हो पाएं और इस से अपनी ज़िंदगी को थोड़ा सा आसान कर लें...यह आप के हित में भी है, रेलवे प्रशासन के हित में तो है ही ...आने वाले वक्त में आप को लंबी लंबी कतारों से राहत मिलने लगेगी....अस्पताल में आप का वेटिंग-टाईम घट जाएगा...जगह जगह भारी भरकम चिकित्सा की कापियां, रजिस्टर और रिपोर्टें उठा उठा कर घूमना न पड़ेगा..

इसलिए ब्लॉग में जो भी कहा जाए, उस पर गौर करिए...और यह भी संभव है कि बहुत सी बातें छूट जाएँ या उन्हें मैं ठीक से रख न पाऊं तो ऐसे में मुझे इस ब्लाग के नीचे कमैंट लिख कर बताइए, मैं एचआईएमएस को जानने वाली कोई अथारिटी भी नहीं हूं...यह मेरे लिए भी इस के बारे में और कुछ सीखने का एक माध्यम है, अगर आप कमेंट-बॉक्स में जा कर अपनी राय लिखेंगे...इस ब्लॉग को शुरू करने का कोई भी कमर्शियल ऐंगल कतई नहीं है, अभी तक वैसे भी ब्लॉगिंग से  गूगल एड्सेंस ही से मैंने एक रूपये की भी कमाई नहीं करी ...बस, यह बताना ज़रूरी लगा, सो लिख दिया है ...

इस के पहले कि मैं एच आई एम एस की स्टोरी सुनाना शुरु करूं ...बेहतर होगा कि आप नीचे दिए लिंक्स को एक बार देख लें...

GM Central Railway Rolls Out HMIS at Byculla Hospital 

ऐच एम आई एस ऐप के बारे में सुनिए

PCMD, Central Railway Inspects HMIS Progress at ZRH, Byculla 

No comments:

Post a Comment

एच.एम.आई.एस में रजिस्ट्रेशन करवा के आर.सी नंबर हासिल करना ..

आप एचएमआईएस की वेबसाईट पर जा कर भी छोटी मोटी कोई जानकारी हासिल कर सकते हैं >>> https://hmis.rcil.gov.in/AHIMSG5/hissso/Login#contac...